Panipat Head Constable Ashish Kumar Singham Threatened SP|पानीपत आशीष कुमार सिंघम ने एसपी को दी धमकी

2023-02-21 35

#Panipat #SinghamAshish #HeadConstableAshish
पानीपत में ट्रैफिक पुलिस की नौकरी से बर्खास्ती के बाद आशीष कुमार उर्फ सिंघम ने फेसबुक पर लाइव आकर एसपी पानीपत को धमकी दी। उन्होंने कहा कि माफी मांग, छोड़ दूंगा। लाइव के अशीष कुमार की भाषा अमर्यादित हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में आईजी से शिकायत की है, जिन्होंने पूरे मामले की जांच करनाल एसपी को सौंप दी है। करीब 10 मिनट के फेसबुक लाइव के दौरान आशीष कुमार ने एसपी पर आरोप लगाया कि वह उनके बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं।

Videos similaires